नमो विजन से ‘योगपथ’ पर चला संसार, बढ़ता गया योग का बाजार

नमो विजन से ‘योगपथ’ पर चला संसार, बढ़ता गया योग का बाजार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर 21 जून, 2015 को विश्व के 192 देश जब ‘योगपथ’ पर चल पड़े तो सारे संसार में योग का डंका बजने लगा। ऋषि मुनियों की साधना और स्वस्थ जीवन के आधार का माध्यम योग अब तेज गति बढ़ने वाला कारोबार भी बन गया है। देश-विदेश में लोगों पर ‘योगधुन’ का ऐसा जादू चढ़ा है कि यह अब एक इंडस्ट्री की शक्ल अख्तियार कर चुका है। योग के साथ ही आयुर्वेद और खादी जैसे देसी प्रोडक्ट्स का भी क्रेज बढ़ गया है। जाहिर है, योग से जुड़े उत्पादों के लिए आज पूरा विश्व भारत की तरफ टकटकी लगाए देख रहा है। 

Pages