अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का सम्पूर्ण इतिहास

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस विश्व योग दिवस

2014 में 11 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र आम सभा के द्वारा हर वर्ष 21 जून को योग का अंतरराष्ट्रीय दिवस या विश्व योग दिवस के रुप में पूरे विश्वभर में योग दिवस को मनाने के लिये घोषित किया गया था। यू.एन. आम सभा के अपने संबोधन के दौरान 2014 में 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र आम सभा में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आह्वान के बाद योग दिवस मनाने की घोषणा की गयी थी। पूरे विश्वभर के लोगों के लिये योग के सभी फायदों को प्राप्त करने के लिये अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रुप में हर वर्ष 21 जून को अंगीकृत करने के लिये संयुक्त राष्ट्र आम सभा से उन्होंने आह्वान किया था।

21वीं सदी होगी योगसंस्कृति की - बाबा रामदेव: दैनिक जागरण

21वीं सदी होगी योगसंस्कृति की - बाबा रामदेव: दैनिक जागरण

योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि हमारा जीवन योगी जैसा होना चाहिए। 21वीं सदी योगसंस्कृति की सदी है और आगामी काल में यौगिक संस्कृति ही विश्व की संस्कृति बनेगी। 

हरिद्वार, [जेएनएन]: योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि हमारा जीवन योगी जैसा होना चाहिए। 21वीं सदी योगसंस्कृति की सदी है और आगामी काल में यौगिक संस्कृति ही विश्व की संस्कृति बनेगी।

योग गुरु बाबा रामदेव पतंजलि योगपीठ में पांच दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ मौके पर साधकों को संबोधित कर रहे थे। योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि योग, आयुर्वेद एवं वैदिक संस्कृति हमारा मूल आधार है। 

Pages