Yog Bharati in Media

बरेली (उत्तर प्रदेश ) में योग प्रशिक्षण शिविर

बरेली (उत्तर प्रदेश ) में योग शिविर

बरेली (उत्तर प्रदेश ) में योग शिविर 

योग भारती द्वारा किप्पस एन्क्लेव इज्ज़त नगर बरेली  निकट मिनी बाइपास में दिनांक 21 मई 2017 से 20 जून 2017 तक एक माह का  निशुल्क प्रशिक्षण चल रहा है 

तत्पश्चात 21 जून 2017 को राजकीय सेन्ट्रल पार्क उद्धान विभाग  डी डी पुरम में त्रतीय विश्व योग दिवस मनाया जायेगा , साथ ही योग भारती द्वारा बैंक ऑफ़ बड़ोदा के साथ एवं धन्वन्तरी आयुर्वेदिक कॉलेज के साथ भी योग 

दिवस मानाने की योजना है इच्छुक लोग संस्था अध्यक्ष गिरिजा कान्त सिंह से संपर्क कर सकते है 8899270270

दैनिक जागरण 16 जून 2017 पेज 7

मधुमेह रोगियों के लिए विशेष योग शिविर के बारहबें अंतिम चरण का समापन

योग भारती संस्था द्वारा  किप्स इंक्लेव शास्त्री नगर बरेली में आयोजित मधुमेह के खिलाफ विशेष योग अभियान शिविर जोकि जुलाई 2016 से जून 2017 तक पूरे साल चलेगा जिसके बारहबें अंतिम   चरण का शुभारम्भ 1 जून 17 को हुआ था जिसका समापन आज दिनांक 06 जून  हो गया है I

    इस योग शिविर में योग प्रशिक्षिका रीना राठौर एवं नमिता गंगवार द्वारा मधुमेह रोगियों को योगासन , प्राणायाम एवं क्रियाओ का अभ्यास कराया गया I यह जानकारी संस्था अध्यक्ष गिरिजा कान्त सिंह ने दी है I

नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर

निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर

नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर

 

        योग भारती समिति के तत्वाधान दिनांक 21 मई 2017 से 20 जून  2017 तक किप्स एन्क्लेव शास्त्री नगर पर प्रातः 5:30 से 6:30 तक एक माह का नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है | इस नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर में योगासन , प्राणायाम एवं योगिक क्रियाओ का अभ्यास प्रशिक्षित योग प्रशिक्षको  द्वारा कराया जायेगा | उक्त नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर में किसी आयु के लोग भाग ले सकते हैं |

ये जानकारी संस्था के अध्यक्ष गिरिजा कान्त सिंह ने दी |

मधुमेह रोगियों के लिए विशेष योग शिविर के ग्यारहवे चरण का समापन

योग भारती संस्था द्वारा  किप्स इंक्लेव शास्त्री नगर बरेली में आयोजित मधुमेह के खिलाफ विशेष योग अभियान शिविर जोकि जुलाई 2016 से जून 2017 तक पूरे साल चलेगा जिसके ग्यारहवे चरण का शुभारम्भ 1 मई  2017 को हुआ था जिसका समापन आज दिनांक 06 मई हो गया है I

    इस योग शिविर में योग प्रशिक्षिका रीना राठौर एवं नमिता गंगवार द्वारा मधुमेह रोगियों को योगासन , प्राणायाम एवं क्रियाओ का अभ्यास कराया गया I यह जानकारी संस्था अध्यक्ष गिरिजा कान्त सिंह ने दी है I

योग शिक्षा को शारीरिक शिक्षा से अलग रखने की मांग

योग भारती संस्था के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के संबोधन में बरेली शहर विधायक श्री अरुण कुमार को ज्ञापन

 

योग भारती संस्था के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के संबोधन में बरेली शहर विधायक श्री अरुण कुमार को ज्ञापन सोप ।

योग भारती द्वारा मुख्यमंत्री श्री योगी जी को सम्भोदित ज्ञापन

योग भारती द्वारा  मुख्यमंत्री श्री योगी जी को सम्भोदित ज्ञापन

 योग भारती संस्था के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के संबोधन में बरेली शहर विधायक श्री अरुण कुमार को ज्ञापन सोप ।

प्रदेश सरकार द्वारा विधायलयो में योग शिक्षा को अनिवारये किया जा रहा है जिसको शारीरिक शिक्षा के साथ जोड़ा जा रजा है।ज्ञापन में ये निवेदन किया गया है कि योग शिक्षा को शारीरिक शिक्षा में संवलित न करके एक पृथक विषय के रूप में प्राथमिक एस्थर से माध्यमिक एस्थर तक पढ़ाया जाये जिसके लिए केवल प्रशिक्षित योग शिक्षको का चयन किया जाये योग शिक्षा एक गहन संपूण एवं ब्यवहारिक शास्त्र है।जिसका प्रशिक्षण केवल प्रशिक्षित योग शिक्षितो द्वारा दिया जाना ही उचित है ।

मधुमेह रोगियों के लिए विशेष योग शिविर के दसवें चरण का समापन

योग भारती संस्था द्वारा  किप्स इंक्लेव शास्त्री नगर बरेली में आयोजित मधुमेह के खिलाफ विशेष योग अभियान शिविर जोकि जुलाई 2016 से जून 2017 तक पूरे साल चलेगा जिसके अष्टम चरण का शुभारम्भ 1 अप्रैल  2017 को हुआ था जिसका समापन आज दिनांक 06 अप्रैल को हो गया है I

    इस योग शिविर में योग प्रशिक्षिका रीना राठौर एवं नमिता गंगवार द्वारा मधुमेह रोगियों को योगासन , प्राणायाम एवं क्रियाओ का अभ्यास कराया गया I यह जानकारी संस्था अध्यक्ष गिरिजा कान्त सिंह ने दी है I

मधुमेह रोगियों के लिए विशेष योग शिविर के नवम चरण का समापन

योग भारती संस्था द्वारा  किप्स इंक्लेव शास्त्री नगर बरेली में आयोजित मधुमेह के खिलाफ विशेष योग अभियान शिविर जोकि जुलाई 2016 से जून 2017 तक पूरे साल चलेगा जिसके अष्टम चरण का शुभारम्भ 1 मार्च 2017 को हुआ था जिसका समापन आज दिनांक 06 मार्च को हो गया है I

    इस योग शिविर में योग प्रशिक्षिका रीना राठौर एवं नमिता गंगवार द्वारा मधुमेह रोगियों को योगासन , प्राणायाम एवं क्रियाओ का अभ्यास कराया गया I यह जानकारी संस्था अध्यक्ष गिरिजा कान्त सिंह ने दी है I

मधुमेह रोगियों के लिए विशेष योग शिविर के अष्टम चरण का समापन

     योग भारती संस्था द्वारा  किप्स इंक्लेव शास्त्री नगर बरेली में आयोजित मधुमेह के खिलाफ विशेष योग अभियान शिविर जोकि जुलाई 2016 से जून 2017 तक पूरे साल चलेगा जिसके अष्टम चरण का शुभारम्भ 1 फरवरी 2017 को हुआ था जिसका समापन आज दिनांक 06 फरवरी को हो गया है I

    इस योग शिविर में योग प्रशिक्षिका रीना राठौर एवं नमिता गंगवार द्वारा मधुमेह रोगियों को योगासन , प्राणायाम एवं क्रियाओ का अभ्यास कराया गया I यह जानकारी संस्था अध्यक्ष गिरिजा कान्त सिंह ने दी है I

ग्रामीणों को योग के लिए प्रेरित कर रही योग भारती ; गॉव कनेक्शन

ग्रामीणों को योग के लिए प्रेरित कर रही योग भारती ; गॉव कनेक्शन

ग्रामीणों को योग के लिए प्रेरित कर रही योग भारती ; गॉव कनेक्शन 

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

बरेली। केन्द्र सरकार ने योग को बढ़ावा देने के लिए योग दिवस की शुरुआत की है, जो कि शहरों तक ही सीमित रह गया है। वहीं पर गैर सरकारी संस्था योग भारती शहरों में नहीं, बल्कि ग्रामीणों तक योग पहुंचा रही है।

Pages