Yog Bharati in Media

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का योग भारती द्वारा आयोजन : दैनिक जागरण

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का योग भारती द्वारा आयोजन

योग भारती संस्था द्वारा आज दिनांक 21 जून 2016 को प्रातः 06 से 07 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किप्स एन्क्लेव बरेली में हुआ यहाँ योग प्रशिक्षिका रीना राठौर एवं नमिता गंगवार द्वारा लोगो को आयुष मंत्रालय द्वारा जारी योग प्रोटोकाल के अंतर्गत योगाभ्यास कराया कराया गया I बड़ी संख्या में लोगों ने सहभाग लिया I

हर योग हर किसी के लिए नहीं, जानिए आपके लिए कौन सा योग है सही

हर योग हर किसी के लिए नहीं, जानिए आपके लिए कौन सा योग है सही

योग से शरीर, मन और मस्तिष्क स्वस्थ रहता है, लेकिन हर योग हर किसी के लिए नहीं होता, इस बात का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। खासतौर पर दिल के बीमार, हाई बीपी वाले कुछ खास योग ही कर सकते हैं। इसी तरह से गठिया, सर्वाइकल से पीड़ित और स्लिप डिस्क वाले भी हर योग नहीं कर सकते। जिनके पेट का ऑपरेशन हुआ है, ऐसे व्यक्ति छह महीने बाद ही योग करें।

साधकों ने योग कर लिया स्वास्थ्य लाभ दैनिक जागरण

साधकों ने योग कर लिया स्वास्थ्य लाभ

     योग भारती संस्था द्वारा दिनांक 06 जून से 20 जून 2016 तक  प्रातः06 से 07 बजे तक योग शिविर किप्स एन्क्लेव बरेली में चल रहा है यहाँ प्रतिदिन योग प्रशिक्षिका रीना राठौर द्वारा लोगो को  योगाभ्यास कराया जा रहा  है I लोग योगाभ्यास कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं I

योग भारती में लोग योग कर ले रहे स्वास्थ्य लाभ

योग भारती में लोग  योग कर ले रहे  स्वास्थ्य लाभ

         योग भारती संस्था द्वारा दिनांक 06 जून से 20 जून 2016 तक  प्रातः06 से 07 बजे तक योग शिविर किप्स एन्क्लेव बरेली में चल रहा है यहाँ प्रतिदिन योग प्रशिक्षिका रीना राठौर द्वारा लोगो को  योगाभ्यास कराया जा रहा  है I लोग योगाभ्यास कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं I

     

21 जून 2016 को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मनायागी योगभारती समिति

21 जून 2016 को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मनायागी योगभारती समिति

INTERNATIONAL YOGA DAY 21 JUNE 2016

योग भारती संस्था द्वारा दितीय योग दिवस 21 जून 2016  को प्रातः 6 बजे से किप्स एन्क्लेव बरेली में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है I इस योग दिवस कार्यक्रम में सभी लोग निशुल्क भाग ले सकते है I इच्छुक योग प्रेमी अपना रजिस्ट्रेशन समय से करा ले रजिस्ट्रेशन पूर्णतया निशुल्क है i पंजीकरण के लिय संस्था के मोबाइल नंबर 8899270270 अथवा 8899067788 पर संपर्क करे i

 

योग प्रशिक्षण शिविर :अमर उजाला

योग प्रशिक्षण शिविर :अमर उजाला

Yog Camp organise by Yog Bharati in bareilly u.p.

योग भारती समिति के तत्वावधान में किप्स एन्क्लेव बरेली में 6 जून से 20 जून 2016 तक 15 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर लगाया जायेगा , 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जायेगा I प्रशिक्षण उपरान्त प्रशिक्षण लेने वालो को सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा I

Pages