आंगनबाड़ी केंद्रों में योग प्रशिक्षक नियुक्त करेगी केंद्र सरकार, आयुष मंत्रालय के साथ हुआ समझौता
आंगनबाड़ी केंद्रों में योग प्रशिक्षक नियुक्त करेगी केंद्र सरकार, आयुष मंत्रालय के साथ हुआ समझौता महिला और बाल विकास मंत्रालय और आयुष मंत्रालय ने रविवार को कुपोषण के संयुक्त प्रबंधन के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद रही। इसके साथ ही केंद्र सरकार अब योग शिक्षा को ग्रामीण स्तर तक ले जाने की तैयारी कर रही है। केंद्र सरकार आंगडबाड़ी केंद्रों में बच्चों को योग सिखाने के लिए एक प्रोजेक्ट शुरू करने वाली है।महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि, इस एमओयू के तहत पहली बार इस पायलट टेस्ट केस के जरिए योग प्रशिक्षकों को चुनिंदा राज्यों में चयनित आंगनबाड़ियों में भेजा जाएगा। ताकि हम योग को बचपन से ही अपने बच्चों के जीवन का अभिन्न अंग बना सकें। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, एक गलत धारणा यह भी है कि गर्भवती महिलाएं योगा नहीं कर सकती हैं, खासकर प्राणायाम। आयुष मंत्रालय के साथ यह समझौता इस भ्रांति को तोड़ने में हमारे लिए मील का पत्थर साबित होगा।