Media
9th International yoga day
Submitted by yogbharati on Thu, 06/22/2023 - 10:58मिशन फिट इंडिया रेल कर्मी नियमित करेंगे योग
Submitted by yogbharati on Tue, 10/26/2021 - 12:06राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता का ऑनलान आयोजन
Submitted by yogbharati on Wed, 09/22/2021 - 06:32
योगा एसोसिएशन आफ इंडिया द्वारा गुरुवार से आनलाइन राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता की शुरुआत की जा रही है। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन सब जूनियर व जूनियर वर्ग के खिलाड़ी योगासन करेंगे। वहीं दूसरे दिन कैडेट व सीनियर तथा तीसरे दिन सुपर सीनियर वर्ग के खिलाड़ी दस-दस योगासन का वीडियो बनाकर अपनी दावेदारी को प्रस्तुत करेंगे।
राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता का ऑनलान आयोजन
Submitted by yogbharati on Sun, 09/19/2021 - 11:23
योगा एसोसिएशन आफ इंडिया द्वारा गुरुवार से आनलाइन राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता की शुरुआत की जा रही है। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन सब जूनियर व जूनियर वर्ग के खिलाड़ी योगासन करेंगे। वहीं दूसरे दिन कैडेट व सीनियर तथा तीसरे दिन सुपर सीनियर वर्ग के खिलाड़ी दस-दस योगासन का वीडियो बनाकर अपनी दावेदारी को प्रस्तुत करेंगे।
CCRYN की स्टडी में खुलासा कोरोना के उपचार में सहायक योग
Submitted by yogbharati on Sat, 09/11/2021 - 11:57योगाभ्यास करने से कोविड-19 संक्रमित मरीजों में चिंता, अवसाद, नींद में कमी और हृदयगति में परिवर्तन आदि परेशानियों को काबू करने में बहुत मदद मिलती है। केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। मत्री ने सेंट्रल काउंसिल ऑफ रिसर्च इन योग एंड नेचुरोपैथी (CCRYN) की ओर से कोविड रोगियों पर योग के प्रभाव का आकलन करने के लिए किए गए एक क्लीनिकल स्टडी का हवाला देते हुए ये बात कही गई। यह स्टडी दिल्ली के राजीव गांधी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में कोरोना के रोगियों पर की गई। राज्यसभा में 3 अगस्त को एक सवाल पूछा गया था कि क्या यह सच में योग से कोवि
आंगनबाड़ी पर तैयार होगी पोषण वाटिका, बच्चे सीखेंगे योगा
Submitted by yogbharati on Tue, 09/07/2021 - 11:23तीन से छह वर्ष के बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा संद बच्चों व धात्री महिलाओं को पुष्टाहार उपलब्ध कराने को लेकर संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका से हरियाली बिखरेगी। साथ ही बच्चे योगा का गुर भी सीखते नजर आएंगे। सितंबर को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाए जाने का निर्णय लेते हुए शासन की ओर से इन गतिविधियों का संचालन करने का निर्देश जारी किया है। महकमे की ओर से सप्ताहवार कार्यक्रमों को तैयारी कर ली गई है। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत सितबर को चार सप्ताह में बांटकर अलग-अलग अभियान चलेगा। पहले सप्ताह में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका तैयार करने का काम होगा। इसके पीछे मकसद यह है कि सब्जि
आयुष मंत्रालय की इस एप से मिलेगी योग की ट्रेनिंग लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के लिए पेश किया गया है
Submitted by yogbharati on Thu, 09/02/2021 - 12:23योग के लिए लोगों को अवेयर करने के लिए आयुष मंत्रालय ने Y Break नाम से योग का ऐप बनाया है, जिसकी मदद से आप महज पांच मिनट में योग के कई आसन और प्राणायाम घर बैठे सीख सकेंगे भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने Y Break नाम एक नया मोबाइल एप बनाया है। Y Break को खासतौर पर लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के लिए पेश किया जा रहा है। Y Break को गूगल प्ले-स्टोर और एपल के एप स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप का पूरा नाम योग ब्रेक है। इस एप को आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल आज यानी बुधवार को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत छह अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ मिलकर लॉन्च करेंगे। Y Br
योग आयोग नगरीय निकायों में योग कक्षा और ग्रामीण क्षेत्रों में लगाएगा योग शिविर
Submitted by yogbharati on Sat, 08/28/2021 - 11:40लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के उदेश्य से योग आयोग नगरीय निकायों में योग कक्षा और ग्रामीण क्षेत्रों में योग शिविर लगाएगा। पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में सितंबर महीने से रायपुर नगर निगम के 70 वार्डो में नियमित योग कक्षाएं शुरू की जाएगी। यहीं नहीं, गर्भवती महिलाओं के लिए योग कार्यक्रम और स्कूलों में योग विंग बनाने का प्रस्ताव भी है। इसे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से भी जोड़ा जाएगा।