राजस्थान में हर जिले में योग भवन का वादा

बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के अपना घोसना पत्र जारी कर दिया है। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यह संकल्प पत्र प्रस्तुत किया। इस मौके पर सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले पांच साल में बड़े काम किए हैं और कई जगह के 50-55 साल के काम के मुकाबले राजस्थान में पिछले पांच साल में ज्यादा काम हुआ है। राजस्थान सरकार ने पिछले घोषणा पत्र में किए 95 प्रतिशत वादे पूरे किए हैं।भविष्य की योजनाएं क्या होंगी इसपर वसुंधरा ने कहा, 'राजस्थान के हर जिले में एक योग भवन बनाया जाएगा। रोजगार संबंधी प्रशिक्षण केंद्र भी तैयार किए जाएंगे। 21 वर्ष से ज्यादा के शिक्षित बेरोजगारों को पांच हजार रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा। गांव में नरेगा की तर्ज पर शहरी रोजगार योजना से जुड़ा कानून बनेगा।' राजे ने कहा कि हमारे प्रयास से आने वाले समय में अरब सागर का पानी राजस्थान से होकर जाएगा। अगले पांच साल में में राजस्थान माला हाइवे भी बनाया जाएगा जो राज्य के सभी जिलों को जोड़ेगा।

sabhar-https://www.khabarnwi.com/story/bjp-announced-manifesto-in-rajasthan-do-...