सुरेश प्रभु ने रेल कर्मियों को दिया योग संदेश
सुरेश प्रभु ने रेल कर्मियों को दिया योग संदेशकेंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने योग दिवस से पहले योग का महत्व बताया है. प्रभु ने सभी रेलवे कर्मियों को योग का खास महत्व बताते हुए सलाह भी दी है. उन्होंने सभी कर्मचारियों से कहा है कि तनाव कम करने के लिए योग सबसे ज्यादा जरूरी है. प्रभु ने यह बात कही. योग के कुछ महत्वपूर्ण आसन भी रेल मंत्री ने करे. 21 जून को योगा दिवस पर सुरेश प्रभु सभी रेल कर्मियों से भी योग करवाने की तैयारी में हैं. उन्होंने कहा है कि रेलवे के 13 लाख कर्मचारियों ने पिछले साल भी योग किया था और इस बार भी करेंगे. प्रभु ने कहा कि कुछ संगठन साथ मिलकर इसे आगे बढ़ाएंगे.
साभार http://www.inkhabar.com