योग में करें डिप्लोमा आवेदन सात से शुरू
देशभर में फैले कोरोना महामारी एवं मेंटल हेल्थ (मानसिक स्वास्थ्य) को ध्यान में रखते हुए दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) इस अकादमिक सत्र से योग में एक नया पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। विवि के स्कूल ऑफ एजुकेशन के तत्वाधान में एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) डिप्लोमा इन योग पाठ्यक्रम को शुरू किया जाएगा। सत्र 2020 - 2021 के लिए 30 सीटों पर दाखिला लिया जाएगा। कुलपति प्रो. हरीशचंद्र सिंह राठौर ने अकादमिक समिति के सदस्यों, कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह एवं परीक्षा नियंत्रक रश्मि त्रिपाठी के साथ बैठक कर योग में पीजी डिप्लोमा कोर्स को प्रारंभ करने का निर्णय लिया। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इस कोर्स को शुरू करने का उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति आकांक्षी युवाओं को एक उचित प्लेटफार्म (प्रशिक्षण) देना है। साथ ही योग/ फिटनेस के क्षेत्र में एक उज्ज्वल भविष्य (करियर) बनाने के लिए प्रेरित करना है। इस पाठ्यक्रम को स्कूल ऑफ एजुकेशन के अंतर्गत नवनिर्मित डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन (शारीरिक शिक्षा विभाग) द्वारा प्रारंभ किया जाएगा।6 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदनकोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 सितम्बर से शुरू होगी। और आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर तय की गई है। इस पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थी सीयूएसबी की आधिकारिक वेबसाइट www.cusb.ac.in पर लॉगिंग कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। सामान्य / पिछड़ा / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) वर्ग के विद्यार्थियों को आठ सौ रुपया आवेदन शुल्क और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को 350 रुपया आवेदन शुल्क देना होगा। पाठ्यक्रम संबंधी सूचना एवं आवेदन (नामांकन) के लिए योग्यता तथा आवश्यक दिशा-निर्देश विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्षशारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष एवं सहप्राध्यापक डॉ. आशीष कुमार सिंह ने बताया कि इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए मेरिट के आधार पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। स्नातक में सामान्य / पिछड़े वर्ग के विद्यार्थी न्यूनतम 45% अंक और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) के विद्यार्थी को 40 फीसदी अंक अनिवार्य है। आरक्षित श्रेणी में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रदान किया जायेगा। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी की आयु एक जुलाई 2020 को 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। कोर्स का नाम: पीजी डिप्लोमा इन योग सीटों की संख्या: 30 आवेदन की शुरुआत: 07 सितम्बर आवेदन की अंतिम तिथि: 06 अक्टूबर उम्र सीमा: अधिकतम 30 वर्ष (01 जुलाई 2020 तक) मार्क्स: ग्रेजुएशन में 45% (सामान्य व पिछड़ा वर्ग) मार्क्स: 40% (एससी, एसटी व ईडब्लूएस) आवेदन शुल्क: 800 रुपया (सामान्य, पिछड़ा वर्ग व ईडब्लूएस) आवेदन शुल्क: 350 रुपया (एससी व एसटी)