अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आगाज आज से योगनगरी ऋषिकेश में शुरू होगा सात दिवसीय योग महोत्सव 

अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव

जीएमवीएन गंगा रिजॉर्ट में 1 से 7 मार्च तक आयोजित होने वाला अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारंभ सोमवार को होगा। महोत्सव में शामिल होने के लिए विभिन्न प्रांतों के करीब 350 साधकों ने अपना पंजीकरण कर दिया हैअंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष एक मार्च से सात मार्च तक किया जाता है। इस वर्ष विश्वव्यापी कोरोनावायरस के कारण विदेशी योग साधक योग महोत्सव का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। लगभग 450 भारतीय योग साधक योग महोत्सव में शिरकत कर रहे हैं। सात दिवसीय योग महोत्सव में योग कक्षाओं के अलावा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस आयोजन में कई प्रतिष्ठित योग शिक्षक व आध्यात्मिक गुरु ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से जुड़कर योग साधकों का मार्गदर्शन करेंगे।कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने योग महोत्सव का उद्घाटन किया। इस बार योग महोत्सव को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए ज्यादा विस्तार नहीं दिया गया है।