राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम ने कांस्य पदक जीता
राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम ने कांस्य पदक जीता बेंगलरु में आयोजित राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में यूपी की टीम को कांस्य पदक मिला है। यह सफलता दिलाने में जलालाबाद के मोहल्ला बाबूनगर निवासी कोच रमेश त्रिवेदी का विशेष योगदान रहा। यूपी की टीम ने रमेश त्रिवेदी के निर्देशन में ही अपना प्रदर्शन किया था। उनका कहना है कि 2020 में होने वाली प्रतियोगिता में उनका लक्ष्य यूपी टीम को गोल्ड मेडल दिलाना है।
स्वामी विवेकानंद योग एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान बेंगलुरु की ओर से हर दो साल में एक बार राष्ट्रीय स्तर पर योग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। कोच रमेश त्रिवेदी के निर्देशन में यूपी के आजमगढ़, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी के विभिन्न विद्यालयों के 17 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में यूपी की टीम को कांस्य पदक मिला है। जलालाबाद नगर के लोगों ने इस सफलता के लिए त्रिवेदी को वधाई दी है। यूपी योगा टीम के कोच रमेश त्रिवेदी ने योग शिक्षा में यूनीवर्सिटी टॉप कर चुके हैं। योग भारती उत्तर प्रदेश परिवार की ओर से पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनायें
साभार https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/shahjahanpur/11516039148-shahjah...