यूपी के सभी जिलों में तैनात होंगे जिला योग प्रशिक्षक
उत्तर प्रदेश के हर जिले में एक 'जिला योग प्रशिक्षक' की तैनाती की जाएगी। इसके लिए योग प्रशिक्षक के सभी खाली पद भरे जाएंगे। जहां पद नहीं हैं, वहां नए सृजित किए जाएंगे। युवा कल्याण महानिदेशालय ने यह प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। प्रदेश में योग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार कई स्तर से प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान भी योग शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही थी। साथ ही इसके लिए जरूरी प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए थे। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री चेतन चौहान भी लगातार युवा कल्याण विभाग को सक्रिय करने की बात कह रहे हैं। विभाग की बंद पड़ी कई गतिविधियां फिर शुरू करने के निर्देश उन्होंने दिए हैं। उन्होंने योग प्रशिक्षण को बढ़ावा देने और युवा मंगल दलों को फिर से सक्रिय करने के लिए कहा था समीक्षा के दौरान यह बात सामने भी आई थी कि योग प्रशिक्षक का पद पहले से होता है, लेकिन ज्यादातर जिलों में ये पद लंबे समय से खाली हैं। 75 में 71 जिलों में योग प्रशिक्षक के पद सृजित हैं जबकि 30 में ही इनकी तैनाती है। इस तरह 41 पद खाली हैं जबकि चार पद सृजित करने की जरूरत है। नए पद सृजित करते हुए कुल 45 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव युवा कल्याण महानिदेशालय ने सरकार को भेजा है। जिला योग प्रशिक्षक पर पूरे जिले में योग गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ नए योग सेंटर शुरू करने, उनका संचालन और बड़े योग आयोजनों के समन्वय का काम करेंगे। स्कूल-कॉलेजों में योग को बढ़ावा देने और आयोजनों में उनका सहयोग और समन्वय भी ये प्रशिक्षक करेंगे।