उत्तर प्रदेश केसिद्धार्थनगरजिले में खुला योग स्वास्थ्य केंद्र
उत्तर प्रदेश केसिद्धार्थनगरजिले में खुला योग स्वास्थ्य केंद्र -योग के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार लोगों की सेहत सुधारेगी। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में कम से कम एक योग स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा। इसी क्रम में सिद्धार्थनगर जिले के सदर ब्लॉक के पिपरा पांडेय गांव में योग स्वास्थ्य केंद्र स्थापित होगा। यहां मरीज आकर किसी भी बीमारी के निदान के लिए योग का प्रशिक्षण ले सकेंगे। केंद्र के लिए बजट भी जारी हो चुका है और विभाग औपचारिकताएं पूरी करने में जुट गया है।एलोपैथ चिकित्सा पद्धति पर निर्भरता कम करने और बीमारी के स्थाई उपचार के लिए सरकार योग और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा दे रही है। लोगों को योग की सही जानकारी मिल सके, इसके लिए प्रत्येक जिले में योग स्वास्थ्य केंद्र खोलने का निर्देश आयुष विभाग के सचिव ने दिया है। केंद्र खुलने के बाद नियमित ओपीडी चलेगी। सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक मरीज इसमें आकर योग की विभिन्न विधाओं के जरिए बीमारियों से निजात पाने की सलाह ले सकेंगे। आयुष विभाग की निगरानी में इस केंद्र का संचालन होगा।