अब चीन में भी हो रहा योग लोकप्रिय योग भारती से प्रशिक्षण प्राप्त किया चीन की साधक यान लू ने
Submitted by admin on Tue, 01/08/2019 - 13:44
भारत के बाद चीन में भी मानसिक और आध्यात्मिक रूप में स्वस्थ जीवन जीने की प्राचीन कला 'योग' की लोकप्रियता बढ़ रही है. चीन में योग की लोकप्रियता को देखते हुए युन्नान प्रांत स्थित पहले योग कॉलेज ने देश में 50 शाखाएं खोलने की योजना बनाई है. अब चीन में योग के 50 कॉलेज और खुलेंगे. चीन की सरकारी मीडिया ने इस बात की जानकारी दी है.