योग में डिग्री शुरु कर सकता है केजीएमयू
योग में डिग्री शुरु कर सकता है केजीएमयू प्रसिद्ध ङ्क्षकग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) योग की डिग्री कक्षायें शुरु करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। विश्वविद्यालय सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में केन्द्रीय आयुष मंत्रालय से सम्पर्क साधा गया है। योजना के मुताबिक एमबीबीएस की पढाई पूरी करने वाले छात्रों को योग कक्षाओं में प्रवेश दिया जायेगा। सांइस में स्नातक छात्र भी इसमें प्रवेश ले सकेंगे। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आगामी 21 जून को होने वाले योग कार्यक्रमों में भाग लेने के लिये विश्वविद्यालय के 1200 से अधिक छात्र योगाभ्यास कर रहे हैं। विश्वविद्यालय परिसर में विशेषज्ञों की देखरेख में चल रहे योगाभ्यास में भाग ले रहे छात्र श्री मोदी की मौजूदगी में होने वाले योग के मुख्य कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। इन छात्रों का पंजीयन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योग केन्द्र के निदेशक डा़ दिवाकर दलेला और उनकी टीम योगाभ्यास और आसन करवा रही है। सबकुछ ठीक रहा तो विश्वविद्यालय में योग की स्नातक कक्षा भी चलेगी।
source http://www.royalbulletin.com/%E0%A4%95%E0%A5%87%E0%A4%9C%E0%A5%80%E0%A4%...