योग प्रेमियों के लिए आयुष मंत्रालय ने लांच किया योग लोकेटर एप
योग प्रेमियों के लिए आयुष मंत्रालय ने लांच किया योग लोकेटर एप भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने योग से जुड़े लोगों के लिए योग से संबंधित होने वाले कार्यक्रमों एवं अच्छे योग केंद्रों का पता लगाने के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया है जिसका नाम है योगा लोकेटर एप आयुष मंत्रालय के अनुसार इस ऐप के उपयोगकर्ता को प्रमाणित योग केंद्रों एवं उनके क्षेत्रों में होने वाले योगा कार्यक्रमों के बारे में पता लग सकता है आयुष मंत्रालय के अनुसार लोग जानना यह चाहते हैं कि अच्छे योग प्रशिक्षण केंद्र कहां पर हैं और योग का पाठ्यक्रम लोग कहां से कर सकते हैं या योग के कार्यक्रम कहां-कहां उनके आसपास हो रहे हैं इस सब जानकारी के लिए योग लोकेटर एप उन लोगों के लिए एक कारगर साबित होगा