उत्तर प्रदेश में हुआ अखिल भारतीय योग सम्मेलन
उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के रामकिशन विवेकानंद योग आश्रम की ओर से कृष्णांजलि में आयोजित अखिल भारतीय योग सम्मेलन में योग-आसन की विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन कर प्रतिभागियों ने रोमांचित कर दिया। लखनऊ से आए डॉ. डीएन राय ने योग व प्राणायाम से किस प्रकार से चित की चंचलता शांत की जाती है, इस बारे में बताया। उन्होंने कहा कि योग से स्मरण शक्ति बढ़ाई जाती है। योग आचार्य दिव्य सुनील ने कहा कि वर्तमान जीवनशैली में योग करना जरूरी है, वरना बीमार हो जाएंगे। हरियाणा से आए योग शिरोमणि महेश सिंह ने योग मुद्रा का प्रदर्शन किया। खंडवा से आए योगीराज जयंत ने नियमित योग करने की सलाह दी। स्वामी सुबोध आनंद ने भक्ति योग की व्याख्या की। रामपुर से आए खलील खां व शिखा ने मुंह से घुंघरू की आवाज निकालकर आश्चर्यचकित कर दिया। संयोजक राम अवतार शर्मा ने कहा कि उन्होंने पूरा जीवन योग को समर्पित कर दिया। देश के जाने-माने लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया। आइएएस-आइपीएस तक उनके योग शिविर में आया करते थे। उन्हें आज प्रसन्नता हो रही है कि उनका प्रयास सफल हो गया