योग से हारेगा कोरोना, देश के सबसे बड़े कोविड सेंटर में रोज होता है योगाभ्यास
कोरोना महामारी से लड़ने के लिए दिल्ली के छतरपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास केंद्र में बनाए गए 10 हजार बेड वाले देश के सबसे बड़े सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में मरीजों की खास तरीके से देखभाल की जा रही है। इस सेंटर में भर्ती होने वाले सभी मरीजों दवाइयों के साथ-साथ योग की क्लास भी दी जा रही है, जिससे उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ किया जा सके।इसके अलावा बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को नया प्रोटोकॉल जारी किया है। इसमें च्यवनप्राश खाना, प्राणायाम, योग और घूमना जैसी सलाह शामिल हैं। साथ ही लोगों को टहलने और मास्क के इस्तेमाल के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है।कोरोना को नियंत्रित करने में नियमित योगाभ्यास बहुत जरूरी है। कोरोना का असर सबसे पहले हमारे फेफड़ों व गले पर पड़ता है। इससे हमारे आंतरिक अंग काम करना बंद कर देते हैं और यदि व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है, तो उसको सांस लेने में परेशानी होने के साथ-साथ खांसी, आवाज बैठना तथा बुखार भी हो जाता है। जिन नागरिकों में रोगों से लड़ने की क्षमता है, उन पर कोरोना कोई भी प्रभाव नहीं डाल सकता है। शरीर में रोगों से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता होना बहुत आवश्यक है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मरीजों से पर्याप्त मात्रा में गर्म पानी पीने की सलाह दी है। साथ ही आयुष मंत्रालय के द्वारा बताई गई इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवाओं का भी सेवन करने के लिए भी कहा है।देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 46,59,984 हो गई है. वहीं संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 77,472 हो गया है. हालांकि इस बीच राहत की एक बात यह है कि कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण से अब तक 36, 24, 196 लोग उबर चुके हैं. देश में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 77.77 फीसदी है. हालांकि ऐसा देखा गया है कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद भी कई लोगों में स्वास्थ्य से जुड़ी दूसरी समस्याएं (Post COVID Complications) आने लगती हैं. इस कारण कई बार लोगों को दोबारा अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता है.
ऐसे में इस संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना मरीजों और कोरोना से ठीक हो चुके अन्य लोगों के लिए प्रोटोकॉल सलाह जारी की है. इसमें योगासन से लेकर काढ़ा पीने और च्यवनप्राश खाने तक की सलाह दी गई है. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने वाले निजी अस्पतालों से भी आग्रह किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि वायरल बीमारी से पीड़ित मरीजों को बिस्तर देने इनकार नहीं किया जाए और उनकी उचित देखभाल हो.
स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह-
1- कहा गया है कि मास्क का इस्तेमाल करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
2- पर्याप्त मात्रा में गर्म पानी पीएं.
3- आयुष मंत्रालय के द्वारा बताई गई इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवाओं का भी सेवन करें.
4- घर पर या ऑफिस के काम धीरे-धीरे ही शुरू करें.
5- पर्याप्त नींद ले और आराम करें.
6- योग करें. रोजाना योगासन, प्राणायाम और मेडिटेशन करें.