योगभारती द्वारा तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
योगभारती द्वारा तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
योग भारती द्वारा तृतीय विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय सेन्ट्रल पार्क डी.डी.पुरम में आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उप निदेशक कृषि बरेली रहे Iकार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ.रुचिन अग्रवाल , श्री नागेश जाखड , श्रीमती भारती जाखड व डॉ. नेहा सिंह रहे I कार्यक्रम के सहसयोजक डॉ.योगेश जाखड एवं डॉ. आर.ए.गंगवार रहे I
कार्यक्रम में बच्चो द्वारा योग नृत्य ,तथा योग प्रशिक्षिकों द्वारा जल नेति एवं सूत्र नेति का प्रदर्शन किया गया I योग प्रशिक्षक बी.एन.भारती , जया गुप्ता एवं नमिता गंगवार द्वारा प्रतिभागियों को योगासन एवं प्राणायामों का अभ्यास कराया गया I कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा वृक्षारोपण किया गयाI संस्था के सद्स्यों एवं प्रतिभागियों द्वारा वर्ष भर वृक्षारोपड़ एवं जल संरक्षण की शपथ ली गई I
संस्था अध्यक्ष गिरिजा कान्त सिंह ने संकल्प लिया कि संस्था योग के प्रचार प्रसार के साथ वर्षभर वृक्षारोपण एवं जलसंरक्षण का कार्य करेगी I कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रशिक्षण समन्वयक संजीव राघव ने किया I