रोगियों के लिए विशेष योग शिविर के सप्तम चरण का समापन

         योग भारती संस्था द्वारा  किप्स इंक्लेव शास्त्री नगर बरेली में आयोजित मधुमेह के खिलाफ विशेष योग अभियान शिविर जोकि जुलाई 2016 से जून 2017 तक पूरे साल चलेगा जिसके सातवें चरण का शुभारम्भ 1जनवरी  2017 को हुआ था जिसका समापन आज दिनांक 06 जनवरी को हो गया है I

        इस योग शिविर में योग प्रशिक्षिका रीना राठौर एवं नमिता गंगवार द्वारा मधुमेह रोगियों को योगासन , प्राणायाम एवं क्रियाओ का अभ्यास कराया गया I यह कार्यक्रम संस्था के प्रशिक्षण समन्वयक श्रीं संजीव राघव के निर्देशन में संपन्न हुआ I यह जानकारी संस्था अध्यक्ष गिरिजा कान्त सिंह ने दी है I

                              

 

media image: