योग से होता है चेतना शक्ति का विकास 

योग से होता है चेतना शक्ति का विकास 

                                    योग से होता है चेतना शक्ति का विकास संपूर्ण प्रकृति के कल्याण का मार्ग योग से प्रशस्त होता है। योग की क्रियाएं मनुष्य के चेतना के स्तर को विकसित करने में सहायक होती हैं और एक स्वस्थ और सभ्य समाज का जन्म होता है जो कि समाज राष्ट्र और संपूर्ण विश्व के लिए नितांत आवश्यक है।उक्त बातें आयुष विभाग योग वैलनेस सेंटर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय आलापुर के योग प्रशिक्षक डॉ. ललित कुमार तिवारी ने जिला कारागार के साप्ताहिक योग शिविर कार्यक्रम में व्यक्त किये। जिलाधिकारी के निर्देश पर आयुक्त विभाग की ओर से जिला कारागार में साप्ताहिक योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बंदी जनों को सामूहिक आसनों का अभ्यास कराया गया, जिनमें पर्वतासन, मंडूकासन, उष्ट्रासन, भुजंगासन, तथापि रसम के साथ-साथ प्राणायाम की विधियों को विस्तार से अभ्यास कराया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉक्टर निशा वर्मा ने बताया कि औषधियों के प्रयोग से तो व्यक्ति विशेष के स्वास्थ्य का निर्धारण होता है किंतु योग से सामूहिक तौर पर मंगल कल्याण की भावना होती है। शासन की मंशा के अनुरूप योग वैलनेस सेंटर के माध्यम से समय-समय पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर वृहद योग शिविर के आयोजन किए जा रहे हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं।