सरकारी स्कूलों में समग्र शिक्षा अभियान के तहत योग शिक्षा शुरू की जाएगी

 स्कूल, ब्लॉक, जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर योग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

 हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने केंद्र सरकार के निर्णय से समग्र शिक्षा अभियान के सभी जिला प्रोजेक्ट समन्वयकों को इससे अवगत करा दिया है। केंद्र सरकार योग शिक्षा के जरिए छात्रों को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए यह कदम उठाने जा रही है। योग शिक्षा शुरू करने से पहले केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने छात्रों को योगाभ्यास कराने और राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन का निर्णय लिया है।सरकारी स्कूलों में समग्र शिक्षा अभियान के तहत योग शिक्षा शुरू की जाएगी। अपर प्राइमरी स्तर पर छठी से आठवीं और नौवीं-दसवीं कक्षा में योग पढ़ाया जाएगा। एनसीईआरटी ने अपर प्राइमरी और सेकेंडरी के लिए सिलेबस तैयार कर लिया है। स्कूलों में योग शिक्षकों की नियुक्ति होगी या फिर डीपीई-पीटीआई को ही इसके लिए प्रशिक्षित किया जाएगा, इस पर जल्द निर्णय होगा। हरियाणा में भी स्कूल स्तर पर इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। केंद्रीय मंत्रालय ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए हरियाणा को 23.80 लाख रुपये की ग्रांट भी दी है। यह राशि एनसीईआरटी के जरिए स्कूलों में योगा को प्रमोट करने पर खर्च होगी। इसके तहत अपर प्राइमरी व ऊपर के छात्रों को ही योगाभ्यास कराया जाएगा। दस से चौदह साल के लड़के और लड़कियां इसमें शामिल किए जाएंगे। सेकेंडरी स्तर पर चौदह से सोलह साल के छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास में शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं। योगाभ्यास और प्रतियोगिताओं के लिए छात्र-छात्राओं की अलग-अलग टीमें बनाई जाएंगी। स्कूल, ब्लॉक, जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर योग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।