तिहाड़ जेल के कैदी करेंगे योग में कोर्स

तिहाड़ जेल के हर कैदी के लिए अनुलोम-विलोम और प्राणायाम अब जरूरी होगा. जेल 1 जनवरी से नया मैनुअल लागू कर रहा है, जिसके तहत योगा विचाराधीन और सजायाफ्ता सभी कैदियों के लिए अनिवार्य होगा. अभी तक योगा 'पीस मेल प्रोग्राम' के तहत सिर्फ तिहाड़ की एक-दो जेलों तक ही सीमित था लेकिन अब ये सभी जेलों में अनिवार्य रूप से लागू होगा.

नियमित योग करने से हार्ट अटैक का खतरा कम नियमित करें योग

कार्डियक रिहैबिलिटेशन सेंटर मैं हार्ट अटैक का इलाज

योग भगाए रोग..। इसे अब डॉक्टरों ने भी मान लिया है। एम्स सहित देश के 24 चिकित्सा संस्थानों ने मिलकर शोध किया, जिसमें यह परिणाम सामने आया कि हार्ट अटैक के मरीजों के लिए योग उतना ही असरदार है, जिनता कार्डियक रिहैबिलिटेशन। योग करने से दोबारा हार्ट अटैक होने का खतरा 50 फीसद तक कम हो जाता है। इसलिए योग कार्डिक रिहैबिलिटेशन का बेहतर और आसान विकल्प साबित हो सकता है।

Pages