योग दर्शन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का सम्पूर्ण इतिहास

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस विश्व योग दिवस

2014 में 11 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र आम सभा के द्वारा हर वर्ष 21 जून को योग का अंतरराष्ट्रीय दिवस या विश्व योग दिवस के रुप में पूरे विश्वभर में योग दिवस को मनाने के लिये घोषित किया गया था। यू.एन. आम सभा के अपने संबोधन के दौरान 2014 में 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र आम सभा में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आह्वान के बाद योग दिवस मनाने की घोषणा की गयी थी। पूरे विश्वभर के लोगों के लिये योग के सभी फायदों को प्राप्त करने के लिये अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रुप में हर वर्ष 21 जून को अंगीकृत करने के लिये संयुक्त राष्ट्र आम सभा से उन्होंने आह्वान किया था।

योगी आदित्यनाथ जी प्रदेश के स्कूलों में क्या योग शिक्षा अनिवार्य कर सकते है ?

योगी आदित्यनाथ जी प्रदेश के स्कूलों में क्या योग शिक्षा अनिवार्य कर सकते है ?

गोरखनाथ के गोरक्षपीठ  की पहचान नाथ संप्रदाय के एक अहम स्तंभ तथा  एक मठ से ज्यादा  एक बड़े शैक्षणिक केंद्र के रूप में भी है. शिक्षा की यह जोत  गोरखनाथ मंदिर केवल पूर्वांचल में ही नहीं, बल्कि कई  देशों में भी जगाए हुए है. देश के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा सात अन्य देशों में भी योग के ज्ञान का प्रचार गोरखनाथ मंदिर की तरफ से किया जा रहा है. वहीं मंदिर में ही संचालित योग विद्या केंद्र में  रोजाना  100 से अधिक लोग योग सीखते  हैं. योग केंद्र का पूरा पूरा संचालन एवं प्रचार-प्रसार यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी  के निर्देशन में चलता आ रहा है.

Pages