उo प्र o के स्कूलों में जुलाई से पढाया जायेगा योग

उo प्र o के स्कूलों में जुलाई से अनिवार्य रूप से पढाया जायेगा योग

                  उo प्र o के स्कूलों में जुलाई से पढाया जायेगा योग iयूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त प्रदेश के 25 हजार से अधिक स्कूलों में बच्चों को उनकी क्लास के अनुसार योग की प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक शिक्षा दी जायेगी। इसके लिये पाठ्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। हमारी इस खबर से आप जान सकेंगे कि कौन सी क्लास में कौन सा योग बच्चों को सिखाया जायेगा। यूपी बोर्ड के सचिव शैल यादव ने बताया कि इस बदलाव के लिये विशेषज्ञों की राय ली गई है और पाठ्यक्रम तैयार कराया गया है। बच्चे इसमे हिस्से अनिवार्य रूप से लें। इसलिये योग की लिखित व प्रैक्टिकल परीक्षा भी होगी।

योग द्वारा प्रभावी चिकित्सा व्यवस्था की तैयारी में सरकार

योग द्वारा प्रभावी चिकित्सा व्यवस्था की तैयारी में सरकार

        आयुष मंत्री श्रीपद येसोनाइक ने इस वर्ष 21 जून को लखनऊ में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की जानकारी देने के अवसर पर संवाददाताओं से कहा कि योग को सतत रूप से जीवन चर्या में शामिल करने का संदेश देने के लिए देश के हर जिलों में योग का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Pages