योग शिक्षा को शारीरिक शिक्षा से अलग रखने की मांग

योग भारती संस्था के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के संबोधन में बरेली शहर विधायक श्री अरुण कुमार को ज्ञापन

 

योग भारती संस्था के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के संबोधन में बरेली शहर विधायक श्री अरुण कुमार को ज्ञापन सोप ।

योग भारती द्वारा मुख्यमंत्री श्री योगी जी को सम्भोदित ज्ञापन

योग भारती द्वारा  मुख्यमंत्री श्री योगी जी को सम्भोदित ज्ञापन

 योग भारती संस्था के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के संबोधन में बरेली शहर विधायक श्री अरुण कुमार को ज्ञापन सोप ।

प्रदेश सरकार द्वारा विधायलयो में योग शिक्षा को अनिवारये किया जा रहा है जिसको शारीरिक शिक्षा के साथ जोड़ा जा रजा है।ज्ञापन में ये निवेदन किया गया है कि योग शिक्षा को शारीरिक शिक्षा में संवलित न करके एक पृथक विषय के रूप में प्राथमिक एस्थर से माध्यमिक एस्थर तक पढ़ाया जाये जिसके लिए केवल प्रशिक्षित योग शिक्षको का चयन किया जाये योग शिक्षा एक गहन संपूण एवं ब्यवहारिक शास्त्र है।जिसका प्रशिक्षण केवल प्रशिक्षित योग शिक्षितो द्वारा दिया जाना ही उचित है ।

Pages