पोलिटेक्निक में लगेगी योग की पाठशाला:दैनिक जागरण

पोलिटेक्निक में लगेगी योग की पाठशाला:दैनिक जागरण

पोलिटेक्निक में लगेगी योग की पाठशाला

तीन वर्ष के पोलिटेक्निक डिप्लोमा के पाठ्क्रमो में जहा छात्रो को तकनीकी से परिचित कराया जायगा वही उन्हें तनाव भी

दूर करने के उपाय बताये जायेंगे मनोचिकित्सको के वजाय तनाव दूर करने के लिए योग की भूमिका के बारे में जानकारी दी

जाएगी 

चार चरणों में होगा योग ओलिंपियाड

चार चरणों में होगा योग ओलिंपियाड

योग के प्रति छात्रों में जागरुकता लाने और उन्हें योग की उपयोगिता बताने के लिए एनसीईआरटी इस साल चार चरणों में योग ओलिंपियाड आयोजित करेगा। इसे लेकर एनसीईआरटी ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इसके अनुसार इस साल 30 अप्रैल से 20 जून तक यह आयोजन किया जाएगा। इसकी थीम 'योग फॉर हेल्थ एंड हारमनी' रखी गई है।  इस प्रतियोगिता को सीबीएसई, केन्द्रीय विद्यालय संगठन और नवोदय विद्यालय समिति अपने-अपने संस्थानों में आयोजित कराएगी।

ये होंगे ओलिंपियाड के चरण

Pages