अल्‍सर का उपचार

अल्‍सर का उपचार

अल्‍सर, जिसे अक्सर आमाशय का अल्‍सर, पेप्टिक अल्‍सर या गैस्ट्रिक अल्‍सर कहते हैं, आपके आमाशय या छोटी आँत के ऊपरी हिस्से में फोड़े या घाव जैसे होते हैं। अल्‍सर उस समय बनते हैं जब भोजन को पचाने वाला अम्ल आमाशय या आँत की दीवार को क्षति पहुँचाता है। पहले यह माना जाता था कि अल्‍सर तनाव, पोषण या जीवनशैली के कारण होता है किन्तु वैज्ञानिकों को अब यह ज्ञात हुआ है कि ज्यादातर अल्सर एक प्रकार के जीवाणु हेलिकोबैक्टर पायलोरी या एच. पायलोरी द्वारा होता है। यदि अल्सर का उपचार न किया जाये तो ये और भी विकराल रूप धारण कर लेते हैं। इन बातों का रखें ख्‍याल- 1.

एलोवेरा जूस

एलोवेरा जूस

एलोवेरा जूस एलोवेरा के 500 से अधिक औषधीय उपयोग हैं जिनका उल्लेख अनेकों पुस्तकों मे किया गया हैं यू तो इसका प्रयोग हजारों वषों से होता रहा हैं किन्तु आधुनिक विज्ञान ने इसके अनेकों गुणों को रिसर्च के पश्चात परखा और सराहा है जो निम्न प्रकार हैं 1 शरीर मे जमा जहर को बाहर निकलना चारों ओर व्याप्त प्रदूषण , तथा खेती मे प्रयुक्त कीटनाशको इत्यादि के कारण जो जहर हमारे शरीर मे जा रहा हैं, वह भी हमारे शरीर मे घुल रहा है, तथा महत्वपूर्ण अंगो जैसे लीवर,गुर्दे, आतो इत्यादि मे जमा हो रहा है जिससे वे अंग ठीक से कार्य करना बन्द कर देते है परिणाम स्वरुप शरीर मे पोषक पदार्थो का अबशोषण कम होने लगता है जिससे हमे

Pages