जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता 17 -18 अगस्त 2021 को होगी
Submitted by yogbharati on Fri, 08/13/2021 - 06:12खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा की ओर से जिला स्तरीय लड़कों व लड़कियों की योगा प्रतियोगिता का आयोजन 17 अगस्त व 18 अगस्त किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 8 से 12 वर्ष, 12 से 15 वर्ष, 15 से 19 वर्ष तथा 19 से 25 वर्ष आयु वर्गों में आयोजित की जाएगी। प्रतिभागी आयु प्रमाण पत्र की फोटो प्रति साथ लेकर जाना होगा। प्रतियोगिता का आयोजन कोविड-19 के अंतर्गत सरकार की हिदायतों की पालना के अनुसार किया जाएगा। खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के सहायक निदेश योग ने इसका लेटर जारी कर दिया है।