योग-भारती का उद्देश्य प्राचीन भारतीय योग व नेचुरोपैथी को आधुनिक वैज्ञानिक परिप्रेक्ष्य में अध्ययन-शिक्षण, एवम् गहन शोध हेतु विश्वस्तरीय शिक्षण स्थापित करना है तथा योग को विज्ञान, चिकित्सा- विज्ञान, कला, एवम् खेलों के रूप में विकसित करना है साथ ही संस्था का उद्देश्य योग-साधना, ध्यान, संयम, सदाचार, शाकाहार, संस्कृति एवम् संस्कारों को वढाबा देना है जिससे रोग मुक्त, स्वस्थ एवम् समृद्ध समाज का निर्माण हो सके|
विश्वविद्यालयों में जल्द शुरू होगी योग की पढ़ाई
Submitted by yogbharati on Sat, 11/21/2020 - 14:40राज्य विश्वविद्यालय समेत उत्तर प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में जल्द ही योग की पढ़ाई शुरू होगी। शासन स्तर पर इसकी कवायद भी शुरू हो गई है। शासन की ओर से सभी विवि से आख्या तलब की गई। राज्य विवि से इसका जवाब भी भेज दिया गया। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के बाद योग की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी।