प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं की शारीरिक-मानसिक समस्याओं का उपाय है प्रीनेटल योग

प्रेगनेंसी गर्भवती

प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं के दिमाग में योग को लेकर अक्सर संशय की स्थिति रहती है, वास्तव में ऐसे तमाम योगासन हैं, जिन्हें गर्भावस्था के दौरान बिल्कुल सुरक्षित माना जाता है. आप भी जानिए इनके बारे में.गर्भवती 

योग करे डिप्रेशन को दूर भगाये

योग करे डिप्रेशन को दूर भगाये

दुनिया का सबसे बड़ा साइलेंट किलर डिप्रेशन (Depression) को माना जाता है. कई बार तो लोगों को पता भी नहीं होता है कि वे डिप्रेशन (Depression) का शिकार हैं. ये एक ऐसी बीमारी है जो हट्टे-कट्टे इंसान को भी गंभीर रूप से बीमार कर सकती है.आज के समय में तकरीबन हर व्यक्ति तनाव या स्ट्रेस (Stress Problem) से जूझ रहा है. किसी को काम का टेंशन तो किसी को सेहत की. कोरोना के बाद से तो डिप्रेशन के मरीजों में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है. दुनिया का सबसे बड़ा साइलेंट किलर डिप्रेशन को माना जाता है. कई बार तो लोगों को पता भी नहीं होता है कि वे डिप्रेशन (Depression) का शिकार हैं.

Pages