योग-भारती का उद्देश्य प्राचीन भारतीय योग व नेचुरोपैथी को आधुनिक वैज्ञानिक परिप्रेक्ष्य में अध्ययन-शिक्षण, एवम् गहन शोध हेतु विश्वस्तरीय शिक्षण स्थापित करना है तथा योग को विज्ञान, चिकित्सा- विज्ञान, कला, एवम् खेलों के रूप में विकसित करना है साथ ही संस्था का उद्देश्य योग-साधना, ध्यान, संयम, सदाचार, शाकाहार, संस्कृति एवम् संस्कारों को वढाबा देना है जिससे रोग मुक्त, स्वस्थ एवम् समृद्ध समाज का निर्माण हो सके|
योग करे डिप्रेशन को दूर भगाये
Submitted by yogbharati on Mon, 11/01/2021 - 13:23दुनिया का सबसे बड़ा साइलेंट किलर डिप्रेशन (Depression) को माना जाता है. कई बार तो लोगों को पता भी नहीं होता है कि वे डिप्रेशन (Depression) का शिकार हैं. ये एक ऐसी बीमारी है जो हट्टे-कट्टे इंसान को भी गंभीर रूप से बीमार कर सकती है.आज के समय में तकरीबन हर व्यक्ति तनाव या स्ट्रेस (Stress Problem) से जूझ रहा है. किसी को काम का टेंशन तो किसी को सेहत की. कोरोना के बाद से तो डिप्रेशन के मरीजों में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है. दुनिया का सबसे बड़ा साइलेंट किलर डिप्रेशन को माना जाता है. कई बार तो लोगों को पता भी नहीं होता है कि वे डिप्रेशन (Depression) का शिकार हैं.