योगी राज में अब पुलिस गांव-गांव सिखाएगी योग ; अमर उजाला

योगी राज में अब पुलिस गांव-गांव सिखाएगी योग ; अमर उजाला

योगी आदित्यनाथ की सरकार का असर पुलिस महकमे पर भी दिखने लगा है। निर्णय लिया गया है कि जिले के ग्राम्यांचल के नौ थाना क्षेत्रों के 923 गांव के ग्रामीणों को बीट आरक्षी योग सिखाकर निरोग रहने का गुर बताएंगे।

स दौरान ग्रामीणों से आरक्षी यह भी अपील करेंगे कि वे नशा, जुआं और दहेज जैसी अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रह कर अपनी ऊर्जा का रचनात्मक कार्यों में उपयोग करें। बता दें कि जिले के हर गांव में 11-11 महिलाओं के गुलाबी समूह का गठन पुलिस द्वारा किया गया है।

यूपी बोर्ड में योग शिक्षा का पाठ्यक्रम बढ़ा ; दैनिक जागरण

यूपी बोर्ड में नए सत्र से योग भी पढेंगे विद्यार्थी ; अमर उजाला 

 यूपी बोर्ड में योग शिक्षा का पाठ्यक्रम बढ़ा ; दैनिक जागरण 

यूपी बोर्ड में नए सत्र से योग भी पढेंगे विद्यार्थी ; अमर उजाला 

कक्षा 9 से 12 तक विद्यार्थियों के लिए योग होगा अनिवार्य 

 

यूपी बोर्ड योग शिक्षा के पाठ्यक्रम को विस्तार देने जा रहा है। प्रदेशभर में जुलाई में शुरू होने वाले नए शैक्षिक सत्र से बढ़ा हुआ पाठ्यक्रम लागू होगा। कक्षा नौ से 12 तक में चरणवार बढ़ोतरी का प्रस्ताव मंगलवार को पाठ्यक्रम समिति ने सौंप दिया है। इस पर बोर्ड मुहर लगाकर इसी माह शासन को भेजेगा।

Pages