बच्चों को लिए अति आवश्यक है बुद्धि वर्धक योग

 सुपर ब्रेन योगा सुपर मस्तिष्क योगा बुद्धि वर्धक योग

बुद्धि वर्धक योग यानी सुपर ब्रेन योग बच्चों के लिए अति उपयोगी योगाभ्यास है सुपर ब्रेन योगा यानी बुद्धि वर्धक योग  हमारे देश में प्राचीन परंपरा में  प्रचलित था  जब बच्चों को कान पकड़कर उठक बैठक लगवाया जाता था  इस योग को करने से बच्चों का दिमाग  तीव्र होता है  और  उनके मस्तिष्क  का विकास भी अच्छा होता है  और उन्हें मेमोरी पावर का भी विकास होता है  यह बुद्धि वर्धक योग अर्थात सुपरब्रेन योग आज विद्यालयों में लागू किए जाने की अति आवश्यकता है बुद्धि वर्धक योग की शुरुआत हिंदुस्तान में बहुत पहले हुई थी और अब समय आ गया है कि हमारे देश की प्राचीन परंपराओं को एक बार फिर से जागृत किया जाए।  शोध से पता च

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी रांची में मनाएंगे पंचम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी राज रांची में मनाएंगे पंचम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

 21 जून 2019 को होने वाले पंचम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम रांची में आयोजित होगा इसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे कार्यक्रम स्थल को लेकर अभी तय नहीं हुआ है स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी के अनुसार कार्यक्रम के लिए मोराबादी मैदान अथवा धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान का चयन किया जा सकता है उन्होंने इससे संबंधित पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय से आने की पुष्टि की है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए आयुष मंत्रालय ने शिमला मैसूर अहमदाबाद और रांची का चयन मुख्य कार्यक्रम के रूप में किया था जिसमें मुख्य कार्यक्रम रांची शहर में होगा ज

Pages