पंचम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए सरकार ने दिल्ली समेत पांच शहरों को चुना

पंचम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए सरकार ने दिल्ली समेत पांच शहरों को विकल्प के रूप में चुना

मोदी सरकार ने 21 जून2019 को होने वाले पंचम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवसके अवसर पर मुख्य कार्यक्रम के लिए दिल्ली समेत पांच शहरों का चयन किया है। चार अन्य शहरों में शिमला, मैसूर, अहमदाबाद और रांची शामिल हैं। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के शुरू होने के बाद सरकार का पहला बड़ा राष्ट्रीय आयोजन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री शिरकत करेंगे। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 21 जून 2019 को विश्वव्यापी स्तर पर योग दिवस के रूप में मनाने की मान्यता मिलने के बाद 2015 से आयुष मंत्रालय इस दिन योग महोत्सव का आयोजन करता है। किसी एक शहर में मुख्य आयोजन होता है जिसमें प्रधानमंत्री शिरकत करते

योग के व्यवहारिक ज्ञान के साथ योग का दार्शनिक ज्ञान भी जरूरी है

योग के कई शाखाएं हैं जो अपनी-अपनी रुचि के अनुसार लोगों ने बनाए हैं। इसमें कर्म योग, ज्ञान योग, भक्ति योग और राज योग प्रमुख हैं। शास्त्रों में मंत्र योग, तंत्र योग, यंत्र योग और कुंडलिनी योग का भी उल्लेख मिलता है। आयंगर योग, शिवानंद योग, सहज योग, विन्यास योग कांति योग व अष्टांग योग भी विश्व में प्रसिद्ध हैं। ये सभी योग पद्धतियां भारतीय योग पद्धतियां हैं। भारत सरकार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से भारतीय योग को प्रचारित कर रही है। इसमें सभी योग का समावेश किया गया है। इसमें चार अंगों को सभी में सम्मिलित किया गया है। किंतु योग केेे व्यवहारिक ज्ञान साथ साथ हर भारतीय को योग का दार्शनिक पक्ष भ

Pages