योग ग्राम के रूप में विकसित होंगे देश के 500 गाँव
Submitted by yogbharati on Mon, 03/19/2018 - 19:20योग ग्राम के रूप में विकसित होंगे देश के 500 गाँव भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले देश में 500 गांवों को संपूर्ण योग ग्राम में तब्दील करने के लिए एक कदम उठाया है. इसके तहत हर परिवार के कम से कम एक सदस्य नियमित रूप से योगाभ्यास करेंगे. यह अवधारणा केरल के कुन्नमथानम गांव से आई है, जहां ग्राम पंचायत ने यह पहल की है.आयुष मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य समूचे देश में कुन्नमथानम मॉडल को अपनाना है.