साऊदी अरब जैसे इस्लामिक देश में योग को मिला खेल का दर्जा
Submitted by yogbharati on Sun, 01/28/2018 - 16:20भारत में एक तरफ जहां योग और धर्म को लेकर विवाद बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ इस्लामिक देश साऊदी अरब ट्रेड ऐंड इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने स्पोर्ट्स ऐक्टिविटीज के तौर योग सिखाने को आधिकारिक मान्यता दे दी है। इसके बाद से अब लाइसेंस लेकर योग सिखाया जा सकता है।
इसके साथ ही साऊदी अरब की पहली योग प्रशिक्षक का दर्जा एक महिला को दिया गया है जिसका नाम नोफ मारवाई। इतना ही नहीं योग को खेल के तौर पर साउदी में मान्यता दिलाने का श्रेय भी नोफ को ही दिया जाता है क्योंकि वो इसके लिए लंबे समय से प्रयास कर रही थी।