योग-भारती का उद्देश्य प्राचीन भारतीय योग व नेचुरोपैथी को आधुनिक वैज्ञानिक परिप्रेक्ष्य में अध्ययन-शिक्षण, एवम् गहन शोध हेतु विश्वस्तरीय शिक्षण स्थापित करना है तथा योग को विज्ञान, चिकित्सा- विज्ञान, कला, एवम् खेलों के रूप में विकसित करना है साथ ही संस्था का उद्देश्य योग-साधना, ध्यान, संयम, सदाचार, शाकाहार, संस्कृति एवम् संस्कारों को वढाबा देना है जिससे रोग मुक्त, स्वस्थ एवम् समृद्ध समाज का निर्माण हो सके|
यूपी के सभी जिलों में तैनात होंगे जिला योग प्रशिक्षक
Submitted by yogbharati on Sat, 09/30/2017 - 10:27उत्तर प्रदेश के हर जिले में एक 'जिला योग प्रशिक्षक' की तैनाती की जाएगी। इसके लिए योग प्रशिक्षक के सभी खाली पद भरे जाएंगे। जहां पद नहीं हैं, वहां नए सृजित किए जाएंगे। युवा कल्याण महानिदेशालय ने यह प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। प्रदेश में योग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार कई स्तर से प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान भी योग शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही थी। साथ ही इसके लिए जरूरी प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए थे। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री चेतन चौहान भी लगातार युवा कल्याण विभाग को सक्रिय करने की बात कह रहे हैं। विभाग की बंद पड़