हिमाचल प्रदेश में खुलेगा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान
Submitted by yogbharati on Sat, 12/16/2017 - 13:22भारत सरकार ने हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर में शूलिनी विश्वविद्यालय को 80 लाख रुपये के अनुदान के साथ ही 100 बेड का के एक योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अस्पताल को स्थापित करने की मंजूरी दे दी। बुधवार को योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान (सीसीआरएनएन) की केंद्रीय परिषद ने विश्वविद्यालय को 100-बिस्तरों वाले अस्पताल की स्थापना के लिए 80 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दे दी है। विश्वविद्यालय ने अगले शैक्षणिक सत्र से यूजीसी द्वारा मंजूर 5 साल के बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी और योगिक विज्ञान (बीएनआईएस) पाठ्यक्रम शुरू करने का भी प्रस्ताव रखा है।