कुमाऊं मंडल का पहला योगा रिजॉर्ट भीमताल में बनेगा

कुमाऊं का पहला योग रिजॉर्ट भीमताल में बनने जा रहा है। यहां योग और नैचुरोपैथी से सैलानियों की सेहत सुधारी जाएगी। स्थानीय युवाओं को भी रोजगार मिलेगा।जिला उद्योग केंद्र की पहल पर पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से बीएमएस प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड इसके लिए आगे आई है। यह कंपनी भीमताल में आयुष वेलनेस एंड योगा होटल बनाएगी। इसके लिए 30,000 वर्ग मीटर जमीन तय की गई है।

जमीन के लिए आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 2020 तक यह योग रिसोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा। 76 करोड़ की लागत से बनने वाले रिजॉर्ट में 250 स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। इस रिजॉर्ट को लेकर जिला उद्योग महकमा खासा उत्साहित है। 

सरकारी स्कूलों में समग्र शिक्षा अभियान के तहत योग शिक्षा शुरू की जाएगी

 स्कूल, ब्लॉक, जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर योग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

 हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने केंद्र सरकार के निर्णय से समग्र शिक्षा अभियान के सभी जिला प्रोजेक्ट समन्वयकों को इससे अवगत करा दिया है। केंद्र सरकार योग शिक्षा के जरिए छात्रों को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए यह कदम उठाने जा रही है। योग शिक्षा शुरू करने से पहले केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने छात्रों को योगाभ्यास कराने और राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन का निर्णय लिया है।सरकारी स्कूलों में समग्र शिक्षा अभियान के तहत योग शिक्षा शुरू की जाएगी। अपर प्राइमरी स्तर पर छठी से आठवीं और नौवीं-दसवीं कक्षा में योग पढ़ाया जाएगा। एनसीईआरटी ने अपर प्राइमरी और सेकेंडरी के लिए सिलेबस तैयार कर

Pages