उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों मे लगेगी योग की कक्षाएं
उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत छात्र व छात्राएं स्वस्थ रहें। इसके मद्देनजर अब स्कूलों में योग की भी कक्षाएं चलाई जाएंगी। इसके लिए जनपद के पांच शिक्षकों को लखनऊ में प्रशिक्षित किया गया है। प्रशिक्षित शिक्षक अब जिले के शिक्षकों को योगासन में प्रशिक्षित करेंगे। लखनऊ से प्रशिक्षण पाने के बाद कुछ शिक्षकों ने अपने स्कूलों में योग कक्षा चलाने लगे हैं।
जनपद के प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में प्रार्थना के बाद स्कूली बच्चों को योग कराया जाएगा। इसके लिए जिले के पांच शिक्षक लखनऊ से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। जिन शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इसमें सुषमा चौरसिया, शकुंतला ¨सह, प्रतिमा शुक्ला, प्रगति व पूनम शिक्षक है। बेसिक शिक्षाधिकारी एमआर स्वामी ने बताया कि जिन शिक्षकों को लखनऊ में योग प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वे पहली जनवरी में जिला मुख्यालय में शिविर लगाकर जिले के परिषदीय विद्यालय के अन्य शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जाएंगे। फिर प्रशिक्षित शिक्षक अपने स्कूल के बच्चों को निरोगी रखने के लिए योग कराएंगे। इस संबंध में खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है। अब वे शिक्षकों को योग प्रशिक्षण लेने के संबंध में सूचित करेंगे। लखनऊ में प्रशिक्षण पाने के बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुरवार में तैनात शिक्षक सुषमा चौरसिया ने मंगलवार को प्रार्थना के बाद स्कूली बच्चों से योग कराया। इसके बाद पढ़ाई शुरू कराई।
साभार -https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kaushambi-schools-of-yoga-will-be-s...