उत्तर प्रदेश माध्यमिक के पाठ्यक्रम मे शामिल होगा योग योग शिक्षको की भर्ती होगी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक के पाठ्यक्रम मे शामिल होगा योग योग शिक्षको की भर्ती होगी
योग से जुड़े लोगो के लिए यह विधा अब रोजगार देने का माध्यम भी बनती जा रही है। माध्यमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम मे योग को जोड़ा गया है, यह नए शैक्षिक सत्र से लागू होगा। योग शिक्षा देने के लिए जल्द ही योग शिक्षको की भी भर्ती होगी।' यह बाते रविवार को डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने ग्रीनपार्क मे कहीं। कानपुर मडल योग एसोसिएशन के सौजन्य से आयोजित उलार प्रदेश योग महोत्सव -2018 मे वे उपस्थित लोगो से मुखातिब थे। उन्होने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की योग पद्धति को पूरी दुनिया में पहचान दिलाई है। यही कारण है कि 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाने लगा है। बाबा रामदेव ने भी योग विद्या को जन -जन तक प्रचारित किया है। योग किसी धर्म व वर्ग विशेष के लिए नही बल्कि स्वस्थ रहने के तरीके बताता है। किसी को किसी आसन विशेष से एतराज है तो वह न करे बल्कि अन्य आसन करे। इस मौके पर महापौर प्रमिला पाण्डेय, विधायक महेश त्रिवेदी, अभिजीत सिह सागा, एमएलसी अरूण पाठक, भारतीय ओलम्पिक सघ के कोषाध्यक्ष आनन्देश्र्वर पाण्डेय, क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नारायण सिह राणा, उप्र योग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, पदमश्री योगी भारत भूषण जी महाराज, सचिव यश परासर, चेयरमैन सुरेन्द्र मैथानी, सरक्षक पीयूष अग्रवाल, महासचिव अभय सिह, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिह, कोषाध्यक्ष विपिन सोनकर, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय सेठी, रजत दीक्षित समेत अन्य लोग मौजूद रहे। रविवार को सुबह पदमश्री योगाचार्य भारत भूषण जी महाराज के निर्देशन मे आम लोगो ने योग के विभिन्न आसन किए। इस दौरान डीएम सुरेन्द्र सिह, डीआइजी अलोक सिह, एडीएम सतीश पाल, सिटी मजिस्ट्रेट समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।नोटबंद कर चुनाव जीतना चैलेज कानपुर: योग कार्यक्रम मे हास्य कलाकार व प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन के ब्रांड एंबेसडर राजू श्रीवास्तव ने अपने अदाज मे गुदगुदाते हुए कहा। नोट फेककर तो कोई भी चुनाव जीत सकता है लेकिन नोट बंद करके चुनाव जीतना वाकई बड़ा चैलेंज था। प्रधानमंत्री ने मेरे जैसे छोटे आदमी को अपने मिशन का ब्रांड एंबेसडर बनाकर संकेत दिया है कि उनकी नजर मे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर मै भी हूं। चुटकी लेते हुए बोले ठंड उनको लग रही है, जिनकी रजाई आधार से लिंक नही हुई है। ये रहे योग के परिणाम जूनियर बालक वर्ग मे सहारनपुर के देवराज, सीनियर बालक वर्ग मे मेरठ के प्रवीण, जूनियर बालिका वर्ग मे वाराणसी की वैष्णवी, सीनियर बालिका वर्ग मे वाराणसी की शोभा यादव ने पहला स्थान प्राप्त किया।