अमेरिका में पहले योग विश्वविद्यालय का उद्घाटन योग गुरु डॉ.एचआर नागेन्द्र प्रथम अध्यक्ष होंगे
भारत के बाहर पहले योग विश्वविद्यालय की स्थापना छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए की गई है। यहां योग के वैज्ञानिक सिद्धांतों और आधुनिक शोध पर काम किया जाएगा। विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन और विदेश मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष पीपी चौधरी ने अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में न्यूयॉर्क में आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम में ‘विवेकानंद योग विश्वविद्यालय’ का उद्घाटन किया।
SVYASA Yoga University के कुलाधिपति एवं प्रख्यात योग गुरु डॉ. एचआर नागेन्द्र इसके पहले अध्यक्ष होंगे। मुरलीधरन ने इस मौके पर कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अमेरिका से भाईचारे का संदेश दिया था और भारत के बाहर पहले योग विश्वविद्यालय के जरिए योग का संदेश भी अमेरिका से दुनिया में प्रसारित किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘भारत की संस्कृति और विरासत के प्रतीक के रूप में योग दुनिया में एकता और भाईचारे का माध्यम बन गया है। इसके जरिए हम विश्व शांति का संदेश दे सकते हैं।’ महावाणिज्य दूतावास, ‘जयपुर फुट यूएसए’ के अध्यक्ष और विवि के संस्थापक निदेशक प्रेम भंडारी ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योग सलाहकार के रूप में पहचाने जाने वाले नागेन्द्र ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं से प्रेरित होकर, हमने योग को एक शैक्षणिक आयाम देने की प्रक्रिया शुरू की है।’महावाणिज्य दूतावास और ‘जयपुर फुट यूएसए’ के अध्यक्ष और विवेकानंद योग विश्वविद्यालय के संस्थापक निदेशक प्रेम भंडारी ने मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग सलाहकार के रूप में जाने जाने वाले गुरु नागेंद्र ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने 1893 में शिकागो में अपने प्रसिद्ध भाषण के माध्यम से दुनिया को भारतीय योग की “भव्यता” का परिचय दिया था.