योग दुनिया के लिए भारत की तरफ से सबसे बड़ा उपहार

 योग पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सहमति जताते हुए भारत में नॉर्वे की राजदूत मे-एलिन स्टेनर ने योग को स्वस्थ जीवन का प्रमुख आधार बताया है

योग, दुनिया के लिए भारत की तरफ से सबसे बड़ा उपहार योग पर मोदी के कदम की सराहना, नॉर्वे की राजदूत बोलीं-
दुनियाभर में लाखों लोगों को एकजुट करने वाले योग पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सहमति जताते हुए भारत में नॉर्वे की राजदूत मे-एलिन स्टेनर ने योग को स्वस्थ जीवन का प्रमुख आधार बताया है। उन्होंने कहा, योग दुनिया को भारत द्वारा दिए गए सबसे महान उपहारों में से एक है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की पोस्ट पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जिक्र पर यह टिप्पणी की। नॉर्वे की राजदूत ने अपना वीडियो और तस्वीरें भी साझा कीं। पीएम मोदी ने लिखा, अब से 10 दिन बाद दुनिया योग के 10वें अंतरराष्ट्रीय दिवस को मनाने के लिए तैयार है। योग ने सांस्कृतिक और भौगोलिक सीमाओं को पार किया है।