आंगनबाड़ी पर तैयार होगी पोषण वाटिका, बच्चे सीखेंगे योगा

आंगनबाड़ी पर तैयार होगी पोषण वाटिका, बच्चे सीखेंगे योगा

तीन से छह वर्ष के बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा संद बच्चों व धात्री महिलाओं को पुष्टाहार उपलब्ध कराने को लेकर संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका से हरियाली बिखरेगी। साथ ही बच्चे योगा का गुर भी सीखते नजर आएंगे। सितंबर को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाए जाने का निर्णय लेते हुए शासन की ओर से इन गतिविधियों का संचालन करने का निर्देश जारी किया है। महकमे की ओर से सप्ताहवार कार्यक्रमों को तैयारी कर ली गई है। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत सितबर को चार सप्ताह में बांटकर अलग-अलग अभियान चलेगा। पहले सप्ताह में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका तैयार करने का काम होगा। इसके पीछे मकसद यह है कि सब्जियों के पौधों से तैयार होने वाले पोषण वाटिका से हरियाली तो आएगी ही, बच्चों को कुछ ताजी सब्जियां भी मिल सकेंगी। जबकि दूसरे सप्ताह को योग सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। बच्चों को योगआसनों के गुर सिखाए जाएंगे। तीसरे सप्ताह में पोस्टर आदि के जरिए योजनाओं का प्रचार प्रसार होगा तो अंतिम व चौथे सप्ताह में कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों के चिह्नांकन का काम चलेगा। इसमें बच्चों की उम्र के हिसाब से लंबाई, वजन आदि की जांच की जाएगी।

साभार दैनिक जागरण