योगा टीचर्स की भर्ती को आन्दोलन की चेतावनी

योगा टीचर्स की भर्ती को आन्दोलन

विद्यालयों में  योगटीचर्स  की नियुक्ति समेत विभिन्न मांगों को लेकर योग प्रशिक्षित महासंघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है। इसके लिए संघ ने प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री को पत्र भेजा। 

संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सेमवाल ने बताया कि सरकार 2010 से स्कूलों में योग की किताबें बांट रही है। लेकिन उन्हें पढ़ाने के लिए योग शिक्षक नहीं हैं। ऐसे में सरकार को शीघ्र ही योग शिक्षकों की नियुक्ति की जानी चाहिए। वहीं उन्होंने स्कूल और आयुर्वेदिक अस्पतालों में योग लागू कराने की मांग की। कहा कि इस सम्बंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और शिक्षा मंत्री को पत्र भेजा है। यदि इस ओर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो संघ से जुड़े प्रदेशभर के प्रशिक्षित जनवरी से उग्र आंदोनल के लिए बाध्य होंगे।