राष्ट्रीय आयुष मिशन के अन्तर्गत प्रदेश के 40 जिलों में खुलेंगे योगा वेलनेस सेंटर

       राष्ट्रीय आयुष मिशन के अन्तर्गत प्रदेश के 40 जिलों में खुलेंगे  योगा वेलनेस सेंटर

                               राष्ट्रीय आयुष मिशन प्रदेश के 40 जिलों में आयुष स्वास्थ्य केंद्र यानी योगा वेलनेस सेंटर शुरू कर रहा है। यह केंद्र सिर्फ उन्हीं अस्पतालों में खुलेंगे, जिनके पास अपना भवन होगा। किराए की इमारतों में इन्हें नहीं खोला जाएगा। केंद्रों की स्थापना के लिए आयुष विभाग ने सभी 40 जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश भेज दिए हैं। इन केंद्रों की स्थापना के लिए केंद्र सरकार ने 2.50 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैैं। यह सेंटर संबंधित अस्पताल की ओपीडी के समय संचालित किए जाएंगे। हर केंद्र के लिए 5.95 लाख रुपये दिए जाएंगे।विशेष सचिव आयुष शारदा सिंह की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक शुरुआती सामान के लिए एकमुश्त 60 हजार रुपये मिलेंगे, जबकि श्रम शक्ति व रखरखाव के लिए हर साल 5.35 लाख रुपये दिए जाएंगे। इन केंद्रों का संचालन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के जरिये होगा, जिसमें क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी और जिला होम्योपैथिक अधिकारी सदस्य सचिव होंगे, जबकि जिलाधिकारी द्वारा भी तीन सदस्य नामित किए जाएंगे।प्रत्येक सेंटर में एक योग प्रशिक्षक व एक योग सहायक की तैनाती की जाएगी। योग प्रशिक्षक के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से योग, योग थेरेपी या नैचुरोपैथी में से किसी एक में पीजी डिप्लोमा और किसी प्रतिष्ठित योग केंद्र में प्रशिक्षक के तौर पर तीन साल का अनुभव चाहिए होगा या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से योग में पूर्णकालिक रेगुलर डिग्री, योग में एमए या एमएससी के साथ किसी प्रतिष्ठित योग थेरेपी सेंटर  या चिकित्सालय में कम से कम एक साल का अनुभव और यौगिक क्रियाओं के प्रदर्शन में व्यावहारिक दक्षता जरूरी होगी। इसी तरह योग सहायक के लिए कक्षा 10 उत्तीर्ण करने के साथ ही एक साल का अनुभव जरूरी होगा। योग प्रशिक्षक को 27 हजार रुपये और सहायक को 10 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।