मिशन फिट इंडिया रेल कर्मी नियमित करेंगे योग

मिशन फिट इंडिया  रेल कर्मी नियमित करेंगे योग

मिशन फिट इंडिया  रेल कर्मी नियमित करेंगे योग

 आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में रविवार को फिट इंडिया फ्रीडम रन - 2 के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गयाफिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के तहत रेलवे कर्मी काम करेंगे तो स्वस्थ रहेंगे। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका आगाज किया था। शनिवार को डीआरएम राजेश कुमार पांडेय ने मंडल में इसकी शुरुआत कराई। उन्होंने फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज का आह्वान किया। रेल कर्मचारी स्वच्छता के साथ अपनी सेहत का भरपूर ध्यान रखेंगे तब मोटापे, आलस, तनाव, चिता और अन्य बीमारियों से मुक्ति मिलेगी। वहीं स्वच्छता पखवाड़े के विजेताओं को डीआरएम ने पुरस्कृत किया।

यात्री प्रतीक्षालय में महात्मा गांधी के चित्र पर और पूर्व मध्य रेल इंटर कालेज में पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।स्काउट एवं गाइड सदस्यों व स्कूली बच्चों ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से चलकर बाकले ग्राउंड के चारों ओर होते हुए वापस मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय तक फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 की शुरुआत की गई। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान हुई पेंटिग और निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं और स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान सराहनीय कार्य के लिए विभिन्न रेल कर्मियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया। आरपीएफ कर्मियों ने यात्रा के दौरान जहरखुरानी आदि से बचते हुए सुरक्षित रहने को लेकर एक नुक्कड़ नाटक का मंचन कर यात्रियों को जागरूक किया। कमांडेंट आशीष मिश्रा, सीनियर डीसीएम रूपेश कुमार, सीनियर डीपीओ अजीत कुमार उपस्थित रहे।

साभार दैनिक जागरण