विश्वविद्यालयों में जल्द शुरू होगी योग की पढ़ाई

विश्वविद्यालयों में जल्द शुरू होगी योग की पढ़ाई

 राज्य विश्वविद्यालय समेत उत्तर प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में जल्द ही योग की पढ़ाई शुरू होगी। शासन स्तर पर इसकी कवायद भी शुरू हो गई है। शासन की ओर से सभी विवि से आख्या तलब की गई। राज्य विवि से इसका जवाब भी भेज दिया गया। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के बाद योग की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी।

दरअसल, झांसी के ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने 29 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र की सामान्य सभा में 21 जून को विश्व योग दिवस मनाने की घोषणा की थी। उन्होंने पत्र में इस बात का जिक्र किया कि भारत में योग के संसाधनों को बढ़ाकर, उनकी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है। इसके लिए प्राथमिक विद्यालयों से लेकर उच्च शिक्षण संस्थानों में योग की शिक्षा अनिवार्य कर दी जाए। साथ ही संस्थानों में योग गुरुओं की नियुक्ति की जाए। इस पत्र को संज्ञान में लेते हुए शासन स्तर पर सभी विश्वविद्यालयों से आख्या मांगी गई। इस पर राज्य विवि ने शासन को रिपोर्ट भी भेज दिया। रजिस्ट्रार शेषनाथ पांडेय ने बताया कि वर्तमान में राज्य विवि में योग, तकनीकी, व्यावसायिक, कौशल विकास से संबंधित पाठ्यक्रम संचालित नहीं हैं। शासन के निर्देश के अनुपालन में विवि समेत संबद्ध महाविद्यालयों में योग शिक्षक अनिवार्य करने एवं योग गुरुओं की नियुक्ति के लिए कार्रवाई यथाशीघ्र संपन्न कराई जाएगी। इसके बाद शासन को इससे अवगत भी कराया जाएगा।