योगा इंस्ट्रक्टर बनाने के लिए RPL PMRKYकोर्से

योगा इंस्ट्रक्टर बनाने के लिए RPL  PMRKY कोर्से आर्ट ऑफ लिविंग ने चार दिवसीय योग प्रशिक्षण कोर्स शिविर शुरू किया है। शुक्रवार को रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज सभागार में इस कोर्स शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी राघवेंद्र विक्रम, डॉ.अशोक अग्रवाल, डॉ. केशव अग्रवाल ने किया। इस मौके पर संस्था सदस्य विशेष कुमार ने बताया आर्ट ऑफ लिविंग के एसएसआरडीपी और प्रधानंत्री कौशल विकास योजना के तहत वर्ष 2018 तक पूरे भारत में एक लाख लोगों को योग प्रशिक्षक बनाने का लक्ष्य है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद केंद्र की ओर से प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा, कोर्से में योग भारती  संस्था केयोगा इंस्ट्रक्टर भी ट्रेनिग ले रहे है  जबलपुर सेंटर से आए योग प्रशिक्षक आशीष पटेल ने शिविर में प्रशिक्षण दिया।