यूपी की शिक्षा व्‍यवस्‍था में अहम 10 बदलाव योग अनिवार्य करने जा रहे हैं योगी

यूपी की शिक्षा व्‍यवस्‍था में  अहम 10 बदलाव योग अनिवार्य करने जा रहे हैं योगी

उत्तर प्रदेश में इन दिनों कई बदलाव हो रहे हैं. खासकर जब से योगी आदित्‍यनाथ प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बने हैं. एजुकेशन सेक्‍टर में भी सरकार ने कई नई व्‍यवस्‍थाएं आरंभ करने की योजना बनाई है. खबरों की मानें तो शिक्षा में बदलाव को लेकर योगी की ये 10 प्रमुख योजनाएं हैं-
1. कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों के लिए 80 प्रतिशत की हाजिरी आवश्‍यक होगी.
2. अब से कक्षाएं 120 दिन की बजाए 220 दिन की होंगी. कक्षा का सिलेबस सत्र शुरू होने के 200 दिन के भीतर समाप्‍त करा दिया जाए.
3. परीक्षाएं 15 दिन के भीतर होंगी और उनका रिजल्‍ट भी अगले 15 दिन के भीतर दिया जाए.
4. टीचर्स के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य होगी.
5. कक्षा 11 और 12 के छात्र एक विदेशी भाषा पढ़ें, जिससे उन्‍हें विदेश पढ़ने जाने में दिक्‍कत ना हो.
6. योगी आदित्‍यनाथ ने एजुकेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि योगा एजुकेशन प्रोग्राम को राज्‍य सरकार के स्‍कूलों में अनिवार्य करे.
7. छात्राओं को सेल्‍फ डिफेंस ट्रेनिंग दी जाए. साथ ही उनकी शिक्षा फ्री हो.
8. नकल माफिया पर लगाम लगाने के लिए, मुख्‍यमंत्री ने कहा कि ऐसे सेंटर्स को ब्‍लैकलिस्‍ट किया जाए जहां सबसे अधिक नकल के मामले दर्ज हुए हों और एफआईआर रजिस्‍टर हुई हो.
9. ऐसे सरकारी टीचर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए जो प्राइवेट कोचिंग संस्‍थान चलाते हों.
10. पुराने कोर्स जैसे रेडियो मेकेनिक आदि की जगह आज की आवश्‍यकता को देखते हुए नए कोर्स आरंभ किए जाएं